2019-2021 की प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है !
Click here to understand our Admission Process in English.
स्वराज युनिवर्सिटी में आप अपनी स्वरचित शिक्षण प्रक्रिया का सृजन एक समग्र और सुरक्षित परिवेश में कर पाएंगे।
Click here to understand our Admission Process in English.
स्वराज युनिवर्सिटी में आप अपनी स्वरचित शिक्षण प्रक्रिया का सृजन एक समग्र और सुरक्षित परिवेश में कर पाएंगे।
स्वराज युनिवर्सिटी के कार्यक्रम में रुचि व्यक्त करने के लिए धन्यवाद। हम आपको प्रवेश-प्रक्रिया के बारे में बताने के लिए उत्सुक हैं। यह पृष्ठ आपको स्वराज युनिवर्सिटी में एक खोजी बनने की प्रक्रिया के बारे में स्पष्टता से बताएगा। ‘ओरिएंटेशन सभा’ में शामिल होने के लिए कृपया इस पृष्ठ को ध्यानपूर्वक पढें|
कुछ सवाल
- किसके लिए?
- कितना समय?
यह दो वर्ष का full-time कार्यक्रम है जिस दौरान खोजी किसी अन्य समानान्तर कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगे।
- कहाँ?
उदयपुर, राजस्थान। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है कि खोजी साल में काफी समय के लिए उदयपुर में रहते हैं और बाकी समय वे अपने विभिन्न गुरुओं के साथ भारत में कहीं भी हो सकते हैं।
- कौन सी डिग्री?
स्वराज में जुडने के लिए किसी भी डिग्री या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है और न ही यहाँ कोई डिग्री प्रदान की जाती है। हमें गैर-मान्यता-प्राप्त होने में गर्व है क्योंकि हमारा विश्वास अपने अनुभवों के आधार पर पोर्टफोलियो बनाने में है, और न कि डिग्री और सर्टिफिकेट को शिक्षा के प्रमाण मानने में। हम ‘डिप्लोमा बीमारी से मुक्ति’ अभियान के साथ जुड़े हैं – जो की डिग्रियों को 'न' बोलने का एक राष्ट्रीय अभियान है। यह अनुभव और पोर्टफोलियो पर आधारित एक बेहतर मूल्यांकन के ढांचे को प्रोत्साहित करता है।
- फीस?
- किसके लिए नहीं है?
इस वक़्त हमारी टीम सिगरेट, शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले या उनके आदी युवाओं के साथ काम करने में सक्षम नहीं है। अगर आप इनमें से किसी के भी आदी हैं तो कृपया कर के इस कार्यक्रम के लिए रेजिस्टर ना करें।
प्रवेश प्रक्रिया का विवरण
प्रवेश प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक इस तरह रूपरेखा दी गयी है कि आप और हम एक दूसरे को समझ सकें और जान सकें कि क्या हम एक-दूसरे के लिए अनुकूल हैं।
निम्नलिखित स्वराज युनिवर्सिटी से जुडने की प्रक्रिया के चार कदम हैं:
पहला कदम- वेबसाइट को ध्यान से पढ़ें और ओरिएंटेशन सभा के लिए रेजिस्टर करें
वेबसाइट ध्यान से पढ़ें और उसके बाद किसी भी एक ओरिएंटेशन सभा के लिए रेजिस्टर करें। निम्नलिखित तारीखों पर ओरिएंटेशन सभाएँ होंगी। इनमें से केवल किसी एक सभा में भाग लें।
प्रवेश प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक इस तरह रूपरेखा दी गयी है कि आप और हम एक दूसरे को समझ सकें और जान सकें कि क्या हम एक-दूसरे के लिए अनुकूल हैं।
निम्नलिखित स्वराज युनिवर्सिटी से जुडने की प्रक्रिया के चार कदम हैं:
पहला कदम- वेबसाइट को ध्यान से पढ़ें और ओरिएंटेशन सभा के लिए रेजिस्टर करें
वेबसाइट ध्यान से पढ़ें और उसके बाद किसी भी एक ओरिएंटेशन सभा के लिए रेजिस्टर करें। निम्नलिखित तारीखों पर ओरिएंटेशन सभाएँ होंगी। इनमें से केवल किसी एक सभा में भाग लें।
ओरिएंटेशन 1: 10th मई – 12th मई 2019
|
रेजिस्टर करने के पश्चात आपको एक ई-मेल मिलेगा जिसमें आपको दूसरे कदम को पूरा करने, ओरिएंटेशन प्रक्रिया, स्वराज कैंपस कैसे पहुंचाना है, सभा के लिए अपने साथ क्या लाना है आदि की जानकारी मिलेगी।
दूसरा कदम - अपना परिचय भेजें।
अपना परिचय लिख कर हमें भेजना ओरिएंटेशन मीट में भाग लेने के लिए अत्यावश्यक है।
अपना परिचय: अपनी कहानी हमें बताएं। हमें लिख कर भेजिये-
यह लेख तीन पन्नों से अधिक नहीं होना चाहिए। आपका परिचय एक ऑडियो/विडियो क्लिप भी हो सकता है। आप हमें अपने बारे में किसी अनोखे ढंग से भी बता सकते हैं। हमें कोई भी सी॰वी, रेज़्युमे या बायोडाटा नहीं चाहिए।
हम बस आपको जानना चाहते हैं और आपकी कहानी सुनने के लिए सचमुच उत्सुक हैं। अपना परिचय हमें swarajuni@gmail.com पर ई-मेल करें। ई-मेल का विषय “ओरिएंटेशन के लिए परिचय” (Intro for Orientation) रखें। यह परिचय हमें ओरिएंटेशन शुरू होने के 7 दिन पहले तक भेजना अनिवार्य है।
अगर आप यह जानकारी आख़री तारीख निकलने के पश्चात पढ़ रहें हैं तो हमें 08764279302 पर फोन करें और हम इसका कुछ विकल्प ढूँढ़ने की कोशिश करेंगें।
तीसरा कदम – किसी भी एक ओरिएंटेशन सभा में भाग लें।
स्वराज युनिवर्सिटी में जुड़ने के लिए किसी भी एक ओरिएंटेशन सभा में भाग लेना अत्यावश्यक है। हमारा आग्रह है कि आप अपने माता-पिता या जिन लोगों की आपके स्वराज युनिवर्सिटी से जुड़ने के निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका है उन्हें ओरिएंटेशन सभा में साथ लाएँ।
ओरिएंटेशन सभा के दौरान आप स्वराज युनिवर्सिटी की टीम के साथ मिलकर यह निर्णय लेंगे की यह कार्यक्रम आपके लिए लाभदायक होगा या नहीं और क्या आपको प्रवेश प्रक्रिया का चौथा कदम लेना चाहिए की नहीं।
ओरिएंटेशन सभा के दौरान आपके भोजन व रहने की व्यवस्था स्वराज युनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी। सभी प्रतिभागी कैम्पस/परिसर में ही रुकेंगे। अपने माता-पिता या साथीगण के रुकने की व्यवस्था के लिए पहले ही हमें ई-मेल या फ़ोन करें। उस समय जगह उपलब्ध होने पर ही उनके रुकने की व्यवस्था कैंपस पर हो पाएगी। ओरिएंटेशन सभा उपहार संस्कृति के अंतर्गत आयोजित की जाती है| इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें | ओरिएंटेशन सभा के लिए अपेक्षित योगदान Rs. 2000 प्रति व्यक्ति है| आप अपनी क्षमता अनुसार इससे कम या ज्यादा योगदान दे सकते हैं | ज्यादा आये योगदान से उन सहभागियों की मदद हो सकेगी जो यह राशि नहीं दे सकते | यदि आप यह योगदान नहीं दे सकते, तो बिना हिचकिचाए हमसे बात करिए | हम आपके लिए छात्रवृति की व्यवस्था करने की पूरी कोशिश करेंगे|
चौथा कदम – आपसी चयन प्रक्रिया में भाग लें।
आपसी चयन प्रक्रिया में प्रतिभागियों को खोजी जीवन की एक सीमित अनुभवात्मक झलक मिलेगी जिससे वह जान सकें की क्या यह कार्यक्रम वाकई में उनके लिए लाभदायक है। इस प्रक्रिया के अंत में प्रतिभागी फेसिलिटेटरों/समन्वयकों के साथ मिलकर कार्यक्रम में जुडने का निर्णय लेते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ उनके लिए है जो गंभीरता से खोजी बनने के बारे में सोच रहे हैं। इस चरण में माता-पिता अथवा अभिभावक भाग नहीं ले सकते।
खोजियों की अगली टोली की यात्रा अगस्त 2019 के आखिरी सप्ताह में आरंभ होगी।
दूसरा कदम - अपना परिचय भेजें।
अपना परिचय लिख कर हमें भेजना ओरिएंटेशन मीट में भाग लेने के लिए अत्यावश्यक है।
अपना परिचय: अपनी कहानी हमें बताएं। हमें लिख कर भेजिये-
- अपने बारे में, अपने जीवन के अनुभव,चुनौतियों, निर्णयों के बारे में।
- आप अभी अपने जीवन में क्या कर रहें हैं?
- आप क्यों स्वराज युनिवर्सिटी में खोजी बनना चाहतें हैं?
- इस दुनिया के लिए और अपने लिए आपके क्या सपने हैं?
यह लेख तीन पन्नों से अधिक नहीं होना चाहिए। आपका परिचय एक ऑडियो/विडियो क्लिप भी हो सकता है। आप हमें अपने बारे में किसी अनोखे ढंग से भी बता सकते हैं। हमें कोई भी सी॰वी, रेज़्युमे या बायोडाटा नहीं चाहिए।
हम बस आपको जानना चाहते हैं और आपकी कहानी सुनने के लिए सचमुच उत्सुक हैं। अपना परिचय हमें swarajuni@gmail.com पर ई-मेल करें। ई-मेल का विषय “ओरिएंटेशन के लिए परिचय” (Intro for Orientation) रखें। यह परिचय हमें ओरिएंटेशन शुरू होने के 7 दिन पहले तक भेजना अनिवार्य है।
अगर आप यह जानकारी आख़री तारीख निकलने के पश्चात पढ़ रहें हैं तो हमें 08764279302 पर फोन करें और हम इसका कुछ विकल्प ढूँढ़ने की कोशिश करेंगें।
तीसरा कदम – किसी भी एक ओरिएंटेशन सभा में भाग लें।
स्वराज युनिवर्सिटी में जुड़ने के लिए किसी भी एक ओरिएंटेशन सभा में भाग लेना अत्यावश्यक है। हमारा आग्रह है कि आप अपने माता-पिता या जिन लोगों की आपके स्वराज युनिवर्सिटी से जुड़ने के निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका है उन्हें ओरिएंटेशन सभा में साथ लाएँ।
- इस ओरिएंटेशन सभा का उद्देश्य है कि आप-स्वराज युनिवर्सिटी में सीखने की प्रक्रिया को गहराई और समग्रता से समझें
- स्वराज युनिवर्सिटी से जुडे अपने प्रश्नों के जवाब पाएं
- अन्य खोजियों से मिलें और उनके स्वराज की यात्रा को जानें
- फेसीलिटेटर्स / समन्वयकों से अपनी यात्रा के बारे में बात करें
- यह जानें कि क्या आपको इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए
- कैंपस/परिसर देखेँ
ओरिएंटेशन सभा के दौरान आप स्वराज युनिवर्सिटी की टीम के साथ मिलकर यह निर्णय लेंगे की यह कार्यक्रम आपके लिए लाभदायक होगा या नहीं और क्या आपको प्रवेश प्रक्रिया का चौथा कदम लेना चाहिए की नहीं।
ओरिएंटेशन सभा के दौरान आपके भोजन व रहने की व्यवस्था स्वराज युनिवर्सिटी द्वारा की जाएगी। सभी प्रतिभागी कैम्पस/परिसर में ही रुकेंगे। अपने माता-पिता या साथीगण के रुकने की व्यवस्था के लिए पहले ही हमें ई-मेल या फ़ोन करें। उस समय जगह उपलब्ध होने पर ही उनके रुकने की व्यवस्था कैंपस पर हो पाएगी। ओरिएंटेशन सभा उपहार संस्कृति के अंतर्गत आयोजित की जाती है| इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें | ओरिएंटेशन सभा के लिए अपेक्षित योगदान Rs. 2000 प्रति व्यक्ति है| आप अपनी क्षमता अनुसार इससे कम या ज्यादा योगदान दे सकते हैं | ज्यादा आये योगदान से उन सहभागियों की मदद हो सकेगी जो यह राशि नहीं दे सकते | यदि आप यह योगदान नहीं दे सकते, तो बिना हिचकिचाए हमसे बात करिए | हम आपके लिए छात्रवृति की व्यवस्था करने की पूरी कोशिश करेंगे|
चौथा कदम – आपसी चयन प्रक्रिया में भाग लें।
आपसी चयन प्रक्रिया में प्रतिभागियों को खोजी जीवन की एक सीमित अनुभवात्मक झलक मिलेगी जिससे वह जान सकें की क्या यह कार्यक्रम वाकई में उनके लिए लाभदायक है। इस प्रक्रिया के अंत में प्रतिभागी फेसिलिटेटरों/समन्वयकों के साथ मिलकर कार्यक्रम में जुडने का निर्णय लेते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ उनके लिए है जो गंभीरता से खोजी बनने के बारे में सोच रहे हैं। इस चरण में माता-पिता अथवा अभिभावक भाग नहीं ले सकते।
खोजियों की अगली टोली की यात्रा अगस्त 2019 के आखिरी सप्ताह में आरंभ होगी।
कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- जैसे ही आप रेजिस्टर कर लेते हैं, उदयपुर के लिए टिकट बुक करें और हमें ई-मेल द्वारा सूचित करें| ई-मेल का विषय ‘ट्रैवल प्लैन’ (Travel Plan) रखें। आप के माता-पिता/ अभिभावक ओरिएंटेशन सभा में भाग ले सकते हैं | अगर वो आपके स्वराज से जुड़ने को चिंतित हैं तो कृपया उन्हें आने के लिए जरूर प्रोत्साहित कीजिये |
- यदि आप सचमुच इस कार्यक्रम से जुड़ने का सोच रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप अंतिम चरण (30 जुलाई - 3 अगस्त 2019) के लिए भी अपने टिकट बुक करवा कर रखें|
इस चरण में माता-पिता/अभिभावक भाग नहीं ले सकते है|
- अगर किसी वजह से आप ओरिएंटेशन सभा के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे तो कृपया करके हमें जल्द से जल्द सूचित करें ताकि जो लोग वेटलिस्ट (wait-list) में हैं उन्हें मौका मिल सके।
- सभी सभाओं का आयोजन स्थल स्वराज युनिवर्सिटी कैम्पस, उदयपुर – तपोवन आश्रम है | कैम्पस की अधिक जानकारी यहाँ देखें: (www.swarajuniversity.org/campus)
- सभी प्रतिभागी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान युनिवर्सिटी परिसर में ही ठहरेंगे|
- आपके माता-पिता/अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था “पहले आओ-पहले पाओं” की नीति पर की जाएगी| जगह उपलब्ध न होने पर उन्हें अपने ठहरने की व्यवस्था शहर में स्वयं करनी होगी|
- अगर आप यह जानकारी आख़री तारीख निकलने के बाद पढ़ रहें हैं तो हमें 08764279302 पर फोन करें और हम इसका कुछ विकल्प ढूँढ़ने की कोशिश करेंगें।
अगर अब भी आपके पास कोई सवाल हैं तो आप हमें swarajuni@gmail.com पर लिख सकते हैं या 08764279302 पर फोन कर सकते हैं (सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच)।
आशा है की हम जल्द ही मिलेंगे।
- जैसे ही आप रेजिस्टर कर लेते हैं, उदयपुर के लिए टिकट बुक करें और हमें ई-मेल द्वारा सूचित करें| ई-मेल का विषय ‘ट्रैवल प्लैन’ (Travel Plan) रखें। आप के माता-पिता/ अभिभावक ओरिएंटेशन सभा में भाग ले सकते हैं | अगर वो आपके स्वराज से जुड़ने को चिंतित हैं तो कृपया उन्हें आने के लिए जरूर प्रोत्साहित कीजिये |
- यदि आप सचमुच इस कार्यक्रम से जुड़ने का सोच रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप अंतिम चरण (30 जुलाई - 3 अगस्त 2019) के लिए भी अपने टिकट बुक करवा कर रखें|
इस चरण में माता-पिता/अभिभावक भाग नहीं ले सकते है|
- अगर किसी वजह से आप ओरिएंटेशन सभा के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे तो कृपया करके हमें जल्द से जल्द सूचित करें ताकि जो लोग वेटलिस्ट (wait-list) में हैं उन्हें मौका मिल सके।
- सभी सभाओं का आयोजन स्थल स्वराज युनिवर्सिटी कैम्पस, उदयपुर – तपोवन आश्रम है | कैम्पस की अधिक जानकारी यहाँ देखें: (www.swarajuniversity.org/campus)
- सभी प्रतिभागी प्रवेश प्रक्रिया के दौरान युनिवर्सिटी परिसर में ही ठहरेंगे|
- आपके माता-पिता/अभिभावकों के ठहरने की व्यवस्था “पहले आओ-पहले पाओं” की नीति पर की जाएगी| जगह उपलब्ध न होने पर उन्हें अपने ठहरने की व्यवस्था शहर में स्वयं करनी होगी|
- अगर आप यह जानकारी आख़री तारीख निकलने के बाद पढ़ रहें हैं तो हमें 08764279302 पर फोन करें और हम इसका कुछ विकल्प ढूँढ़ने की कोशिश करेंगें।
अगर अब भी आपके पास कोई सवाल हैं तो आप हमें swarajuni@gmail.com पर लिख सकते हैं या 08764279302 पर फोन कर सकते हैं (सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच)।
आशा है की हम जल्द ही मिलेंगे।