top of page
  • Facebook Page Swaraj University
  • Swaraj University Instagram
  • Swaraj University Youtube
  • Swaraj University WhatsApp Number
  • Telegram
DSC03225.JPG

स्वराज युनिवर्सिटी में आर्थिक सहयोग
की संकल्पना

Rusty Brick Wall

Click here to understand this in English.

 
स्वराज युनिवर्सिटी में एक खोजी से अपेक्षित आर्थिक सहयोग क्या है?

आज हम देख रहे हैं कि हमारे आस-पास सब चीजों का, यहाँ तक कि शिक्षा का भी व्यवसायीकरण हो गया है | यह प्रचलन हमारी सिखने की गहन क्षमता, स्व-संचालित समुदायों और जीवंत पारंपरिक तंत्रों को शिक्षण प्रणाली से दूर कर रहा है | इसलिए स्वराज युनिवर्सिटी में हम यकीन करते हैं कि सिखने की प्रक्रिया का कोई शुल्क नहीं होना चाहिए |

यह संकल्पना सीखने की विभिन्न पद्धतियों को पुनर्जीवित करने में मदद करेगी और साथ ही पैसों के साथ हमारे रिश्ते को एक नए दृष्टिकोण से देखने में सहायक होगी | इसके माध्यम हम पैसों को एक नए और समग्र तरीके से देख सकते है जहाँ हम उपहार, विश्वास, प्रेम और संसाधनों की प्रचुरता के साथ अनेक प्रयोग कर सकते हैं|

हमारा यकीन शिक्षा के निशुल्क, निर्भेद एवं उन्मुक्त होने पर है। हालाँकि इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए हमें प्रत्येक शिक्षार्थी के आवास, भोजन एवं यात्रा पर व्यय करना होगा| जिनके लिए यह संभव है, उनसे हम उपरोक्त व्ययों को वहन करने के लिए सहयोग की अपेक्षा रखते हैं| इसके अलावा, यदि आप चाहते हैं तो कुछ अतिरिक्त सहयोग भी प्रदान कर सकते हैं जो अन्य शिक्षार्थियों (जो किसी कारणवश यह व्यय वहन नहीं कर सकते हैं) के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने में सहायक होगा|

इस सत्र (2019-21) के लिए प्रति व्यक्ति का अपेक्षित योगदान पहले साल के लिए रु. २,२५,०००/- और दुसरे साल के लिए  रु. १,४०,००० /-  रखा गया है |  यदि किसी  कारणवश आप यह सहयोग राशी प्रदान करने में असक्षमता महसूस करते है तो बेहिचक हमें इस बारे में हमें बताएँ | हम आपके लिए छात्रवृति की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे | किसी भी व्यक्ति को पैसे की अनुपलब्धता की वजह से आज तक मना नहीं किया गया है, न ही किया जाएगा |

bottom of page